ssc kya hai सम्पूर्ण जानकारी

हेलो दोस्तों इस सिखाने को मिलेगा ssc kya hai और इसकी सम्पूर्ण जानकारिया और एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है और इसे कौन कौन सा एग्जाम होता है यह कि प्रकार सरकारी नौकरी के लिए फायदेमंद है

ssc kya hai सम्पूर्ण जानकारी


एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) है जो भारत सरकार कि एक संस्था है जो की अलग अलग डिपार्टमेंट्स कि भर्ती की जाता है स्थापना 4 नवंबर 1975 ई० पु० में हुआ था तब इसका पूरा नाम अधीनस्‍थ सेवा आयोग" (Subordinate Services Commission) था लेकिन बाद में किन्ही कारणों से बाद में 26  सितंबर 1977 ई० पु० को इसका नाम पुनः बदल कर एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) कर दिया गया

SSC Ko Kaun Kaun Bhar Sakta Hai

SSC को कोई भी Age 18 से 40 वर्ष हो और Qualification कम से कम 10Th पास हो तो आवेदन कर सकता है लेकिन इसमे अलग अलग Vacancy पर अलग अलग Age और Qualification मांगी जाती है

SSC Me Kaun Kaun Si Post Hoti Hai

ssc में पोस्ट इस प्रकार है :-

  1. SSC MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff)
  2. SSC CGL सयुक्त स्नातक स्तर (Combined Graduate Level)
  3. SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ( Combined Higher Secondary Level)
  4. SSC GD सामान्य कर्तव्य ( General Duty)
  5. SSC JE जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)
  6. SSC CPO केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( Central Police Organization)
  7. SSC Translator ट्रांसलेटर (JHT) जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (junior hindi translator)
  8. SSC Stenographer स्टेनोग्राफर
  9. SSC MTS मल्टी टास्किंग स्टाफ (Multi Tasking Staff)

More श्रमिक कार्ड क्या है

SSC MTS यहाँ राष्ट्रीय स्तर पर नॉन-टेक्निकल परीक्षा है इस परीक्षा आयोजन एसएससी की कई मत्री मंडलों और विभागो कार्यालयों हर साल में ग्रुप-सी के लिए भर्ती निकलती रहती है इस परीक्षा में आवेदन कर के लिए 10th पास होना जरुरी होता है

SSC MTS के कार्य

SSC MTS  नौकरशाही एक बहुत अच्छा स्थान है जिसमे विभिन्न बिभागो में रोज के कार्यो जैसे माली चौकीदारी चपरासी दफतरी के कार्य आपरेटर सफाईकर्मी जैसे कार्य एसएससी MST खासकर यहाँ भर्ती निकती है

SSC CGL सयुक्त स्नातक स्तर (Combined Graduate Level)

यहाँ SSC की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है इस सबसे अधिक मांग रहती है SSC CGL केवल स्नातक स्तरीय के लिए होता है भारत में एसएससी की कई मत्री मंडलों और विभागो कार्यालयों हर साल में ग्रुप- A और ग्रुप-B के चयन किया जाता है

SSC CGL के कार्य

इस नौकरी में आपको आयकर सीबीआई डेस्क जॉब  डाक नारकोटिक्स के कार्य करने को मिलते है

SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर ( Combined Higher Secondary Level)

SSC CHSL यहाँ एसएससी द्वारा कर्मचारी आयोग एक महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी है जो की 12 वी पास छात्रो को यह Vacancy भर सकते है इस तीन अलग-2 स्तर एग्जाम कार्य जाता है

SSC CHSLके कार्य

इस नौकरी में लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC) Lower Division Clerk डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) Data Entry Operator और पोस्टल असिस्टेंट जैसे कार्य करने को मिलते है

SSC GD सामान्य कर्तव्य ( General Duty)

एसएससी GD सिपाही को कहा जाता है यह आयोजित इस परीक्षा में से सबसे प्रभावसाली परीक्षा में एक है जिसमे अलग अलग मानदंडो से कांस्टेबल पात्रता परखी जाति है इसमें Assam Rifles  Rifleman विशेष सुरक्षा बल (SSF) Special Security Force केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(CAPF)Central Armed Police Forces राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) National Investigation Agency

SSC GD के कार्य

इनका मुख्य जिमेदारी देश के सीमा कि रक्षा करना

SSC JE जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)

यह परीक्षा JE की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है इस  परीक्षा आयोजन एसएससी की कई मत्री मंडलों और विभागो कार्यालयों हर साल में ग्रुप-बी के लिए आयोजित जाता है

SSC JE के कार्य

जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इनकी पोस्ट जूनियर इंजीनियर के लिए होती है कि इनका कार्य भी योजना योजना बनाना की प्रकार कार्य करना

SSC CPO केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( Central Police Organization)

एसएससी की सबसे बड़ी बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल CPO के तहत सबसे बड़ी पोस्ट है यह भारत सरकार की गृहमंत्री की तहत कम करना होता है इसमे पुलिस और निगरानी करना और पुलिस बल सुरक्षा कानून कि रक्षा और शांति बनाये रखना

SSC CPO के कार्य

इनका कार्य दिल्ली से SI के पद पर सब इंस्पेक्टर के कार्यCAPF केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces)CISF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force)ASI सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) पद पर कार्य

SSC Translator ट्रांसलेटर

एसएससी Translator कि भर्ती एसएससी कि हिंदी ट्रांसलेटर के रूप में की जाता है और इसे सीनियर ट्रांसलेटर करते है

SSC Translator के कार्य

इनके कार्य अलग अलग दस्तावेजों का अनुवाद करना और टाइपिंग करना और विभागों के सभी दस्तावेजों रिकॉर्ड रखना और विभिन्न बिभागो के भाषा का कार्य कुशल करना

SSC Stenographer स्टेनोग्राफर

यहाँ सरकारी नौकरी है यह बहुत बड़ा पद है स्टेनोग्राफर एक भाषा है जो की कोडिक लैंग्वेज को कहा जाता है शार्ट हैंड भी कहा जाता है यह पद 12th पास विद्यार्थियों के है एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा ओपन कॉम्पिटेटिव कंप्यूटर बेस्ड से होगी

SSC Stenographer स्टेनोग्राफर के कार्य

इनका कार्य विभिन्न विभागों के उच्च गति से लिखना और Typing करना और ये बहुत अच्छे लेखक भी होते है


और नया पुराने