आइएस किसे कहते हैं एवं आईएएस कैसे बने,Who is called IS and how to become IAS Complete Information

 भारत में आईएएस ऑफिसर सर्विस (Civil Services) में सबसे बड़ा पद है जो केवल UPSC(UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION)संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले अभियार्थी को ही लिया जाता है आईएएस पद सबसे ऊंचा और जिमेदारियो से भरा हुआ पद है कई छात्रों का सपना होता है की  वह आईएएस ऑफिसर बने जिनके लिए वह बेतोड़ मेहनत करते लेकिन कई बन नहीं पाते है और वह निराश  हो जाते है लेकिन बार बार कोशिश  करते रहते है अंत वह आईएएस ऑफिसर बन जाते है आज हम सीखेंगे की  आईएएस क्या है आईएएस कैसे बने और और क्या क्या योग्यता चाहिए 

आईएएस किसे कहते है

आईएएस किसे कहते है

आईएएस का पूरा नाम (Indian Administration Services)भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है यहाँ पोस्ट भारत सबसे ऊंची पद और सबसे अधिक प्रशानिक और जिमेदारियो वाला पद है इनका चयन UPSC की परीक्षा पास करने बाद हो है आईएएस बनाने के लिए बेहत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है आईएएस बनाने के बाद आईएएस ऑफिसर का चयन डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप किया जाता है जोकि यह पद सभी वरिष्ठ में में एक है 

आईएएस कैसे बने 

आईएएस बनने के निम्न चरणों का अनुसरण कर सकते है 

  1. आईएएस बनाने  के लिए 12th बहूत जरुरी है जिसके लिए परीक्षा 12TH अच्छे नम्बरो से  पास करनी होगी
  2. आईएएस बनाने  के 12th के बाद ग्रेजुएशन परीक्षा अच्छे नबरों से पास करनी होती है 
  3. ग्रेजुएशन के बाद UPSC आपको तैयारी लग जाना चाहिए 
  4. UPSC का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा
  5. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की परीक्षा पास करना होता है 
  6. UPSC मुख्य परीक्षा (मैन्स) की परीक्षा पास करना होता है
  7. UPSC की मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू पास करना होता है 
  8. LBSNAA में ट्रेनिंग करनी होती है यह ट्रेनिंग बेसिक एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स की शुरुवात है इस ट्रेनिंग की शुरुवात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग की शुरुआत फाउंडेशन कोर्स से होती है और इनकी ट्रेनिंग तीन महीने की होती है 

आईएएस का क्या काम होता है?

आईएएस अधिकारी के पास जिलाधिकारी के रूप में काफी ज्यादा पावरफुल होता है आईएएस ऑफिसर के पास जिले के सभी जिम्मेदारी होती है वह जिले सम्बंधित लगभग सभी से देखता है वह जिले जिलाधिकारी के रूप में जिले मुखिया होता है जिसमे जिले की प्रशासन व्यवस्था की जिम्मेदारी एक जिलाधिकारी के पास ही होता है जिले के विकास के लिए राज्य और केंद्र की नीतियों को लागु करना और नीतियों पर निगरानी एव निरिक्षण करना और किसी इमरजेंसी पर धारा 144 लागु का निर्णय एक जिलाधिकारी ही लेता है 

IAS के लिए योग्यता

आईएएस बनाने के लिए स्नातक डिग्री के साथ आयु सीमा 21-32 वर्ष  जनरल और OBC के  लिए 21 -35 वर्ष rOBC Non Creamy Layer व अन्य आरक्षित वर्ग एससी/एसटी 37 वर्ष है और जाने SCC क्या है

आईएएस को मिलने वाले पद

आईएएस ऑफिसर को इस प्रकार के पद पर कार्यरत है  

     आईएएस ऑफिसर की नियुक्ति  एसडीएम,एसडीओ, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ),संयुक्त कलेक्टर,डीसी,विभागीय,डीएम, डिप्टी कमिश्नर,विभागीय आयुक्त, सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व व राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हो सकते है इनकी तैनाती इनके अनुभव पर निर्भर करता है 

आईएएस के लिए आवेदन कैसे करें

हर साल आईएएस के UPSC की तरफ से vacancy की निकली जाती है जिसमे हर कैंडिडेट UPSC की परीक्षा के लिए https://upsconline.nic.in पर  ऑनलाइन आवेदन कर सकते  है 


और नया पुराने