Pan Card Kya Hai In Hindi

 नमस्कार दोस्तों आज हम  Pan Card क्या है संबधित विषयो के बारे जानेगे 

क्या आपको पता है की Pan card इतना जरुरी क्यों होता है आज  इन विषयो पर चर्चा करेंगे

Pan Card Kya Hai In Hindi
पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड आय विभाग द्वारा 10 अंको का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है जिसका पूरा नाम परमानेन्ट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) जिसे हम हिंदी में के नाम से जानते है  जो टैक्स भरने खाता खोलने निवेश करने इत्यादी कार्यो में पैन अत्यन्त जरुरी दस्तावेज है  पैन कार्ड धारको को टैक्स से सारा डेटा होता है पैन कार्ड पुरे जीवन में केवल एक बार ही बनवया जा सकता है पैन कार्ड खोने की स्थिति पर दुबारा आप दुबारा रीप्रिंट करवा सकते है 

पैन कार्ड का Structure

  1. PAN नंबर:- पहले पैन कार्ड में 10 अंको का अल्फान्यूमैरिक कोड होता है 
  2. कार्डधारक का नाम : इसमें मुख्य तौर कार्ड धारक  के होते है जैसे व्यक्ति के नाम ,कंपनी का नाम, पार्टनरशिप फर्म का नाम  
  3. कार्डधारक के पिता का नाम :- इसमें अगर कार्डधारक व्यक्तिगत होते है तो उनके पिता का नाम होता है 
  4. जन्मतिथि: कार्ड धारक व्यक्तिगत के मामले पर उनका जन्म तारीख और किसी Trust, Company, Firms, इत्यादि के मामले पर उनका दिनांक लिखा जाता है 

पैन कार्ड में पहले तीन अल्फाबेटिकल में होते है जो कुछ भी  A- Z हो सकते है 

चौथा अक्षर दर्शाता है वह किस परपस के लिए बना जैसे कि 

A – एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स(Association of Persons)

B – व्यक्तिय का शरीर(Body of Individuals)

C – कंपनी(Company)

F – फर्म(Firms)

G – सरकार(Government)

H – हिंदू अविभाजित परिवार(Hindu Undivided Family)

L – लोकल अथॉरिटीण(Local Authority)

J – आर्टिफीशियल जुडिशल पर्सन(Artificial Judicial Person)

P – व्यक्तिगत(Individual)

T – ट्रस्ट के लिए व्यक्तियों का एसोसिएशन(Association of Persons for a Trust)

पाँचवाँ अक्षर व्यक्ति के उपनाम का पहला अक्षर होता है

और बाकि चार शेष नंबर में और एक A -Z होते है 

             Read More आइएस किसे कहते हैं एवं आईएएस कैसे बने

पैन कार्ड का Use 

  1. इनकम टैक्स दाखिल करने के लिए 
  2. जमीनों की खरीद और बिक्री के लिए 
  3. बिज़नेस रजिस्ट्रेशन के लिए 
  4. पहचान के लिए 
  5. बैंक खाता खोलने के लिए
  6. डिपॉजिटरी खाता खोलने के लिए
  7. क्रेडिट कार्ड और बैंक से लोन लेने के लिए 
  8. किसी भी वाहन खरीद और बिक्री के लिए 

पैन  कार्ड  ka form

पैन कार्ड सभी  नागरिको और संथाओ फॉर्म 49 a और 49aa भरा जा सकता है 

पैन  कार्ड kaise banaye

पैन किसी जन सेवा केंद्र या पैन कार्ड एजेंसी के पास या UTIITSL,NSDL की बेबसाइड से खुद से भी कर सकते है 

पैन  कार्ड kaise download kare

पैन कार्ड को हम nsdl और uti की बेबसाइड से आधार और पैन डिटेल देकर पैन कार्ड downlod करा जा सकता है 


1 पैन कार्ड download करने के लिए पहले जानना होगा की पैन कार्ड किस एजेंसी से बना है इसको जानना बहुत आसान है जोकि पैन के पीछे दिए गए जानकारी  से जाना जा सकता है 

2 इसके बाद पैन कार्ड को जिस भी एजेंसी बना बेबसाइड पर जाकर पैन और आधार कार्ड की जानकारी देकर download करने के मोबाइल नबर या ईमेल पर (जो पैन कार्ड पर लगा हो ) otp सेंड फील कर देना है 

3 इसके बाद पेमेंट कर देना है और पैन कार्ड download करके लेना है



और नया पुराने